Dear soldier (superheroes),
You devoted your life to save our country, to save us. We are very proud of you. You all are doing a great job. We are safe just because of you, your efforts and dedication. You leave your family to save my family. You are the real superheroes.
On this Republic day, I want to gift you happiness. May your sacrifice for the nation come up with bright colours. Please consider us your family, we are your strength and we support you.
Everyone loves you.
I LOVE MY COUNTRY.
Below is my love for country.
"Haa yeh desh hai mera"
सुकून की सांस लेते है हम , जहा ,,
खून बहाकर मिली है आज़ादी , वहां !
हा ये देश है मेरा !!
बर्फ में सैनिक खड़े होते है , जहा,
आसमान में रक्षा होती है , वहां !
हा ये देश है मेरा !!
अपने परिवार से दूर हो जाते है , जहा,
सबके परिवार को बचाने जाते है , वहां !
हा ये देश है मेरा !!
हौसलों को उड़ान मिलती है , जहा,
परिंदे से ऊपर उड़ते है , वहां !
हा ये देश है मेरा !!
फूलों पे तितली बैठती है , जहा,
अनेक रंगों की खुशियां मिलती है , वहां !
हा ये देश है मेरा !!
भगवान पे आस्था रखते है , जहा,
सबकी मन्नत पूरी होती है , वहां !
हा ये देश है मेरा !!
दूर पहाड़ों पे दर्शन मिलते है , जहा ,,
श्रद्धा से भरा मन होता है , वहां !
हा ये देश है मेरा !!
सुबह - सुबह चिड़ियां चहकती है , जहा,
पंख फैलाके मोर नाचती है , वहां !
हा ये देश है मेरा !!
निकलता हुआ सूरज आशा की किरण है , जहा,
खुशी और उमंग भरा सूरज ढलता है , वहां !
हा ये देश है मेरा !!
मंदिर की आरती और गुरुद्वारे से निकली गुरुवाणी है , जहा ,,
गिरिजाघर मैं हुई प्रार्थना और मस्जिद की आजान मिलती है , वहां !
हा ये देश है मेरा !
An Indian,
Kritika Singh
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)