ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आपको भी बॉस ने ज्यादा प्रोडक्टिव बनने को कहा है? 

प्रोडक्टिविटी बढ़ानी है? बॉस के लिए नहीं अपने लिए करें ये काम

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

कैमरा: अभिषेक रंजन
क्रिएटिव प्रोड्यूसर एंड एडिटर: पुनीत भाटिया
वॉयस ओवर: बादशाह रे
प्रोड्यूसर: अमृता गांधी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉस से अपनी सैलरी बढ़ाने की बात कहने गए रोहित को उसके बॉस ने सैलरी की बजाए प्रोडक्टिविटी बढ़ाने की नसीहत दी है.

मेहनत और उम्मीदों के बीच फंसे और भी इंडियन इम्प्लॉइज हैं, जिन्हें लगता है कि उनके काम, मेहनत और ऑफिस में दिए गए एक्स्ट्रा वक्त को सराहा नहीं जाता है.

इम्प्लॉइज की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए दुनिया भर की नसीहतें पड़ी हैं.

कुछ लोग कहते हैं कि सुबह 11 बजे आपकी प्रोडक्टिविटी शिखर पर होती है और लंच के बाद दोपहर 2 बजे सबसे कम होती है. 

क्या डीप वर्क में है आपकी समस्या का समाधान?

भले ही इंटरनेट पर मौजूद तमाम टिप्स आपके काम न आएं, लेकिन लेखक Cal Newport अपनी किताब Deep Work के जरिए ये जरूर समझाते हैं कि आप अपने दिमाग को अपने काम में बेहतर कैसे बना सकते हैं.

उनके बताए सिद्धांत योग और ध्यान गुरुओं के बताए माइंडफुलनेस से कुछ ज्यादा अलग नहीं हैं. इसके लिए आपको अपने दिमाग और शरीर को एक चीज पर फोकस करना होगा, एक साथ कई काम करने की बजाए किसी एक काम पर आपका पूरा ध्यान क्रिएटिव सोच को बढ़ाता है.

प्रोडक्टिविटी बढ़ानी है? बॉस के लिए नहीं अपने लिए करें ये काम
डीप वर्क क्या है?
(फोटो: फिट)

Deep Work की बात करें तो यहां आप अपने जोन में होते हैं और पूरे फोकस के साथ काम करते हैं, किसी चीज के बारे में गहराई से सोचते हैं और आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल मुमकिन है.

Shallow Work, जिसे 'मल्टीटास्किंग' कहते हैं, असल में आपको Deep Work करने से दूर ले जाता है. अगर आप किसी काम में गहराई से लगे हुए हैं, तो बीच में स्विच करना आसान नहीं होता. इसीलिए Deep Work के दौरान आपके लिए तुरंत ईमेल्स का जवाब देना आसान नहीं होता और एक बार ध्यान हटा तो दोबारा फोकस करने में कठिनाई आती है.

ऐसे बढ़ाएं प्रोडक्टिविटी

इसलिए इसलिए Deep Work और Shallow Work का वक्त तय करें. अपने वर्कप्लेस पर घूमें भी और गपशप भी करें. ब्रेक लें और अपने दिमाग को भी काम से छुट्टी दें ताकि आपका दिमाग रिफ्रेश हो सके.

आलस भी एक अच्छी चीज है. तुम्हारा सोफा भी तुम्हारा दोस्त है, दोस्त. लेकिन इस दौरान फोन का इस्तेमाल आपके दिमाग के आराम में खलल डाल सकता है.

प्रोडक्टिविटी बढ़ानी है? बॉस के लिए नहीं अपने लिए करें ये काम
फोन का इस्तेमाल आपके दिमाग के आराम में खलल डाल सकता है.
(फोटो: फिट)
इसलिए जब ब्रेक या ऑफ पर हों, तो पूरी से ब्रेक लें, ऑफिस के ईमेल्स से भी. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भले ही कई स्टडीज में बताया गया हो कि किसी शख्स की प्रोडक्टिविटी एक दिन में सिर्फ 4 घंटे ही अपने चरम पर होती है. इसके बावजूद हम एचआर पॉलिसी को 6 घंटे के वर्किंग वक्त में बदलने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि आपका जो भी शेड्यूल हो, बेहतर आइडियाज का कोई शेड्यूल नहीं होता. ये कभी भी और कहीं भी आ सकते हैं.

(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Read More
×
×