दोस्तों! देशभक्ति दिखाने का दिन आ गया है. 15 अगस्त को हम लोग अपनी-अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर देशभक्त होने का दावा करेंगे. उसके बाद बाजार से एक दो झंडे खरीदकर गर्व महसूस करेंगे.
अभी तक दोस्तों और शुभचिंतकों ने कसमों वाले फोटो और मैसेज नहीं भेजे हैं, जिनको लगा देने भर से उनको पता चल जाएगा कि हम लोग कितने देशभक्त हैं.
उसके बाद 16 अगस्त को हम लोग फिर से गुलाम हो जाएंगे... अपनी मानसिकता के, इस देश के, यहां के कुछ नेताओं के, पास-पड़ोस के... जिनके डर से हम अपनी ही 'आजादी' के बंधनों में बंधे हुए हैं.
अगर हो सके, तो मुक्त होइए उन लोगों से, जिन्होंने आपके हित की चीजों को छीना है, उसके बाद इस आजादी का जश्न मनाइएगा, ताकि अगली बार लोग आपको वो कसमे-वादे वाले स्टेटस और प्रोफाइल पिक्चर लगाने का अनुरोध न करें.
मतलब सोच बदलिए, देश बदलेगा.
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)